हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क पर चलती सिटी बस में अचानक आग लग गई। जिस दौरान आगजनी की घटना हुई, उस समय काफी संख्या में बस में यात्री भी मौजूद थे। इस दौरान बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसमें कई यात्रियों को चोट भी लगी है।
कूदने से युवती को आई गंभीर चोट
मिली जानकारी के अनुसार बस में आगजनी की घटना गीता भवन चौराहे पर हुई है। वहीं चलती बस से कूदने की वजह से एक युवती गंभीर रूप से घायल भी हो गई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल बस में आगे के हिस्से से धुआं उठता देख यात्री दहशत में आ गए, और चलती बस से कूदना शुरू कर दिया।
बसों की हालत हो चुकी है कंडम
शहर में सिटी बस का संचालन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड करती है। वहीं बसों की हालत पूरी तरह से कंडम हो चुकी है। फिर भी शहर की सड़कों पर फर्राटे से इन बसों को दौड़ाया जा रहा है और यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यात्री बस में आग लगने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक