कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में रविवार को एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, कार चेतकपुरी से AG पुल की ओर जा रही थी, तभी अचानक माधव नगर चौराहे पर गाड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। जिसके बाद कार में सवार शख्स ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई।

CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में 10 घड़ियाल शावकों को किया रिलीज, बोले- घड़ियाल अभ्यारण्य बन सकता है सेंचुरी

घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके साथ ही अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। इधर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

खतरे में Mahakumbh Viral Girl Monalisa ! प्रोड्यूसर ने लगाए डायरेक्टर पर गंभीर आरोप, क्या बड़े ट्रैप में फंस गई मोनालिसा ?

शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक और झांसी रोड पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों से मामले की पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H