नई दिल्ली: दिल्ली के हरिनगर में शुक्रवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार सवार ने समय रहते उतर कर जान बचाई. बाद में फायर विभाग की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक का कार जल कर खाक हो चुकी थी.
आग की तेज लपटें निकलते देख उसने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से कुछ देर में आग पर काबू पा लिया. तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. पुलिस कार को जब्त कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात 8.55 बजे पुलिस और दमकल विभाग को हरिनगर की डीटीसी कालोनी के पास एक कार में आग लगने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही हरिनगर फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. आई 20 कार से आग की लपटें निकल रहीं थीं. दमकल कर्मियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया. कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. कार चला रहे चालक की पहचान बी ब्लॉक हरिनगर निवासी विक्रम के रूप में हुई.