वीरेंद्र कुमार, नालंदा। दीप नगर थाना क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई, जब डीटीओ कार्यालय के पास पिलर नंबर 46 के निकट चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और सैकड़ों लोगों की भीड़ सहमकर तमाशबीन बन गई।
बताया जा रहा है कि यह कार भी टू मॉल के पास एक गैराज में थी, जिसे मालिक निकालकर नालंदा की ओर ले जा रहा था। तभी रास्ते में कार से तेज धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकंड में वह आग का गोला बन गई। जानलेवा स्थिति को भांपते हुए कार में सवार दोनों यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, हालांकि संतोषजनक बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

