कोलकाता के रेस्टोरेंट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पार्क स्ट्रीट इलाके स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में शुक्रवार (30 जनवरी) को एक ब्राह्मण एक्टर को मटन की जगह बीफ परोस दिया गया। अभिनेता का नाम सायक चक्रवर्ती है। सायक ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उन्होंने और उनकी दोस्त ने मटन का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें बीफ परोस दिया गया।

उन्होंने वीडियो मेंकहा, “हम पार्क स्ट्रीट के एक बड़े रेस्टोरेंट में हैं। हमने मटन स्टेक ऑर्डर किया था, लेकिन हमें बीफ स्टेक परोसा गया। हमें पता नहीं था कि यह बीफ है। हमने इसे मटन समझकर खा लिया। जब समझ आया तो हमने उन्हें बुलाकर कहा क्या आपको पता है कि मैं ब्राह्मण हूँ?” इसके बाद उन्होंने वेटर से उसका धर्म पूछा। वेटर ने जब अपने आपको मुस्लिम बताया तो सायक चक्रवर्ती ने पूछा, “अगर मैं आपको पोर्क परोस दूँ तो क्या आप खाएँगे? आपने हमें हमारी गौमाता खिला दी।

विवाद बढ़ने पर वेटर ने एक्टर से माफी माँगी लेकिन हल्ला शांत नहीं हुआ। सायक के अनुसार जब उन्होंने इस घटना को लेकर मैनेजर से सवाल पूछे तो वो उसपर हँसते नजर आए। चक्रवर्ती ने इसे गंभीर मामला बताते हुए पूछा, “क्या ये सब कोई मजाक है?” वहीं उनकी मित्र अनन्या गुहा ने कहा- ये कोई हँसने का विषय नहीं है। सायक चक्रवर्ती का पूछना है कि क्या वेटर ने उन्हें जानबूझकर बीफ परोसा था? फिलहाल इस घटना को लेकर रेस्टोरेंट प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m