Rajasthan News: चुनावी साल में राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने में जुट गई है। ग्रामीण इलाकों के मजबूत बेसिक इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 913 गांवों को सड़कों से जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बता दें इस सड़कों के निर्माण के लिए 1462.25 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को अप्रूवल भी दे दिया गया है। इस निर्णय से सड़क विकास के कामों को गति मिलेगी और गांव के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक साल 2011 की जनगणना के आधार पर 350 से ज़्यादा जनसंख्या के गांवों और 250 से अधिक जनसंख्या वाले आदिवासी और मरूस्थलीय गांवों को डामर की सड़क से जोड़ा जाएगा। बता दें कि सीएम गहलोत ने ने 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी।

बता दें कि राज्य सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द यह काम करवाना चाहती है। ताकि सरकार को चुनाव में इसका फायदा मिल सके।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें