नरेश शर्मा, रायगढ़। एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक युवक अपनी नई चमचमाती बाइक में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा। पेट्रोल भरवाने के कुछ ही सेकंड बाद बाइक अचानक धू-धू कर जल उठी। आग की तेज लपटों से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ और तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह घटना रायगढ़ जिले के खरसिया की है।

यह घटना मंगलवार शाम खरसिया के सेवकराम फ्लूल्स पेट्रोल पंप पर घटी। जैसे ही युवक ने पेट्रोल डलवाया, बाइक में अचानक शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने बिना देर किए जलती हुई बाइक को पंप एरिया से दूर खींचा, जिससे आग पेट्रोल डिस्पेंसर या अन्य वाहनों तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद आग बुझाने के उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

देखें वीडियो-