वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में हुए सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग असमय मौत के मुंह में समा गए। वहीं दोपहर को फिर सतना जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भी तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस तरह आज प्रदेशभर में सड़क दुर्घटना में कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार घटना रामनगर थाना क्षेत्र के बूढाबाउर गांव के पास खैरहनी मोड़ की है, जहां तेज रफ्तार कार के पलटने से 3 महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने घायलों को बाणसागर के अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी लोग देवलोन के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि नई कार खरीदने के बाद सभी लोग चुरहट स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

भोपाल में तीन दिन में 3 छात्रों ने की आत्महत्याः 10वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों में उलझी पुलिस-परिवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus