बठिंडा. लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए प्रत्याशी हर तरह के दाव खेल रहे हैं। कोई लोगों को लुभावने वादे करके उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है तो कोई अपने परिवार के ही वरिष्ट नेताओ ना नाम लेकर आगे बढ़ते दिख रहे हैं। इनमे शिअद प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां का नाम भी शामिल है।
जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है प्रत्याशी अपने हर गांव खेलते दिखाई दे रहे हैं चुनाव प्रचार में वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अपने घर के बड़ों को भी शामिल कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही हरसिमरत ने भी प्रचार के दौरान दिखा वह अपने ससुर प्रकाश सिंह बादल के नाम का सहारा ले रही हैं तो दूसरी ओर खुड्डियां अपने पिता जगदेव सिंह खुड्डियां की दरवेश सियासतदान की छवि का जिक्र करते नजर आ रहे हैं।
धर्म को लेकर कही बातें
हरसिमरत ने रैली के दौरान बेहद दमदार भाषण दिया उन्होंने कहा कि हर प्रत्याशी को और नेता को अपने धर्म के लिए सोचना चाहिए।नेताओं की सोच बड़े बादल साहब जैसी सोच होनी चाहिए। उन्होंने हमेशा श्री गुरु ग्रंथ का आसरा लेकर सभी धर्मों का सत्कार किया और सद्भावना पैदा की। एक आजकल के नेता हैं जो धर्मों के नाम पर देश को बांटने पर तुले हुए हैं।
- Lohri 2025: खुशियों का त्योहार ‘लोहड़ी’, 13 या 14 जनवरी में से किस दिन मनाया जाएगा…
- बस मकर संक्रांति तक इंतजार करिए… 44 साल से बंद प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, तैयारियों में जुटा है प्रशासनिक अमला
- Avinash Elegance Collapsed : ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर, जानिए हादसे की कहानी, क्या कहा 4 लोगों को बचाने वाले मजदूर ने…
- Maha Kumbh 2025: ‘सनातन की ध्वजा फैला रहा लल्लूराम डॉट कॉम’, पं. प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ के लिए पूरी टीम को दी बधाई; बोले- 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है…
- टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस