पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों को नया दौर शुरू हुआ है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक फ्लाइट बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। इस नए घटनाक्रम से 14 साल बाद दोनों देशों के बीच नॉन-स्टॉप हवाई कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है और हवाई वनवास खत्म हुआ। ढाका में आयोजित उद्घाटन समारोह में बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. एविएशन सूत्रों के मुताबिक, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस को फिलहाल 30 मार्च तक इस रूट पर उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 14 साल के बाद सीधी हवाई कनेक्टिविटी फिर शुरू हो गई है। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ने अपनी पहली ढाका-कराची फ्लाइट ऑपरेट की है। गुरुवार को बांग्लादेश की सरकारी एयरलाइंस द्वारा संचालित पहली उड़ान कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी, जहां उसका पारंपरिक जल सलामी के साथ स्वागत किया गया. यह वर्ष 2012 के बाद ढाका-कराची रूट पर पहली सीधी उड़ान है.

स्थानीय समय के फ्लाइट अनुसार रात 8:00 बजे ढाका से रवाना होगी और रात 11:00 बजे कराची पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट कराची से रात 12:00 बजे रवाना होगी और सुबह 4:20 बजे ढाका पहुंचेगी।

एयरलाइंस हफ्ते में 2 बार ढाका और कराची के बीच फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। एयरलाइंस को लंबी अवधि की अनुमति देने से पहले स्थिति का जायजा लेने के लिए 30 मार्च तक का लाइसेंस दिया गया है। एयरलाइन ने इस हफ्ते की शुरुआत में ढाका में एक बयान में कहा था कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस बृहस्पतिवार और शनिवार को ढाका-कराची रूट पर ऑपरेट करेगी। 

बांग्लादेश को 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिली थी। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीधी फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा सबसे पहले पिछले साल अगस्त में पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ढाका यात्रा के दौरान की गई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m