दिल्ली विश्वविद्यालय की सेकेंड ईयर की छात्रा पर हुए एसिड हमले के मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में नए तथ्य सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि हमले से कुछ दिन पहले छात्रा की आरोपियों से बहस हुई थी, क्योंकि छात्रा ने एक आरोपी की पत्नी से छेड़खानी की शिकायत की थी। इस बीच, मुख्य आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने भी सामने आकर बड़ा दावा किया है। उसने कहा है कि छात्रा ने उसके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की है।
मुख्य आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कि शुक्रवार को वह भलस्वा थाने में गई थी, जहां उसने पुलिस को यह रिक्वेस्ट दी थी कि “मेरी अश्लील फोटो पीड़िता के पिता अकील के पास है, उसे डिलीट करवा दीजिए।” महिला ने यह भी आरोप लगाया कि एसिड अटैक के बाद, देर रात उसने पीड़िता के पिता अकील के खिलाफ बलात्कार की लिखित शिकायत दी है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि अकील ने उसकी अश्लील तस्वीरें उसके पति जितेंद्र को भी भेजी थीं, जिससे उनके परिवार में विवाद बढ़ गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि शिकायत प्राप्त कर ली गई है और अब इस पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. चाहे वह एसिड अटैक से जुड़ा मामला हो या नई दर्ज शिकायत। दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच की जाएगी।”
आरोपी की पत्नी ने लगाया रेप का आरोप
पुलिस ने बताया कि भलस्वा डेरी थाने में आरोपी जितेंद्र की पत्नी की शिकायत पर रेप और ब्लैकमेल की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला ने आरोप लगाया है कि पीड़िता के पिता अकील ने उसकी अश्लील तस्वीरें बनाईं और उसके साथ जबरन संबंध बनाए। पुलिस अब एसिड अटैक के साथ-साथ रेप के इस नए मामले की भी जांच कर रही है।कॉलेज जाने के दौरान फेंका था एसिड

एसिड हमले का मामला अब पूरी तरह पेचिदा हो गया है। जहां एक ओर आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर रेप और ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, वहीं दूसरी ओर पीड़िता और उसके परिवार ने आरोपी जितेंद्र और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई वारदात
पीड़िता के मुताबिक, यह घटना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई। छात्रा ने बताया कि जब वह कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी उसका परिचित जितेंद्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ वहां पहुंचा और उस पर एसिड फेंककर फरार हो गया। हमले के बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़िता के भाई ने भी लगाया बहन से छेड़खानी का आरोप
अब पीड़िता के भाई ने भी सामने आकर आरोप लगाया है कि जितेंद्र और उसके साथी उसकी बहन से छेड़छाड़ करते थे। भाई ने कहा कि उसकी बहन ने इस हरकत की शिकायत आरोपी की पत्नी से की थी, लेकिन शिकायत करने पर आरोपी की पत्नी ने ही उसे धमकाया था। परिवार का कहना है कि उसी विवाद की वजह से यह हमला हुआ।पीड़िता के सपोर्ट में उतरा स्टूडेंट्स यूनियन.
एसिड हमले के मामले में अब स्टूडेंट्स यूनियन भी पीड़िता के समर्थन में उतर आया है। यूनियन के प्रेसिडेंट आर्यन मान ने अस्पताल जाकर पीड़ित छात्रा से मुलाकात की और उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। आर्यन मान ने कहा कि यह घटना न केवल शर्मनाक है बल्कि दिल्ली में महिला सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। “हम पीड़िता के साथ खड़े हैं और तब तक आवाज़ उठाते रहेंगे जब तक उसे न्याय नहीं मिलता,” – आर्यन मान, प्रेसिडेंट, स्टूडेंट्स यूनियन।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने सोमवार को बताया कि यह वारदात लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास उस समय हुई जब छात्रा कॉलेज की ओर जा रही थी। डीसीपी भीष्म सिंह ने बयान में कहा, “आरोपी और उसके दो साथियों ने मोटरसाइकिल पर छात्रा को रोक लिया था। मुख्य आरोपी की पहचान मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है, जो उसी इलाके में रहता है जहां पीड़ित महिला भी रहती है। उसके साथ ईशान और अरमान भी थे।”
पुलिस के अनुसार, महिला के बयान में बताया गया कि ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसके बाद अरमान ने छात्रा पर तेज़ाब फेंक दिया। छात्रा ने समय रहते अपना चेहरा ढक लिया, जिससे उसके दोनों हाथ झुलस गए। हमले के तुरंत बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल छात्रा को तुरंत दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पुलिस को घटना की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि भलस्वा डेरी थाने में एसिड अटैक, रेप और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
जांच तेज, साक्ष्य जुटा रही पुलिस
घटना के बाद क्राइम टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की तेजाब हमले से संबंधित धाराओं समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा, “आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाई जा रही है।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

