बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी की रात उनके घर में घूसकर चाकू से हुए हमले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर मिल रही है कि एक्टर के घर से मिले फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल इस्लाम से मेल नहीं खा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस की चार्टशीट के मुताबिक, अधिकारियों ने लगभग फिंगरप्रिंट के 20 सैंपल इकट्ठा किए थे. जिसे जांच के लिए सीआईडीएस के फिंगरप्रिंट ब्यूरो भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है. 20 में से 19 फिंगरप्रिंट शरीफुल इस्लाम से मेल नहीं खा रहे हैं. लेकिन इमारत की आठवीं मंजिल पर मिले फिंगरप्रिंट से शरीफुल इस्लाम का फिंगरप्रिंट मेल खा रहा है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि 16 जनवरी 2025 की रात सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर पर घुसकर जानलेवा हमला किया गया था. मोहम्मद शरीफुल इस्लाम चोरी की नीयत से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसा और इस दौरान उसने एक्टर पर चाकू से हमला किया, जिसकी वजह से सैफ घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इस मामले में मुंबई पुलिस ने 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. वहीं अब चार्जशीट के मुताबिक, एक्टर के घर से पुलिस और फॉरेंसिक टीम को जो फिंगरप्रिंट्स मिले हैं, उनमें से 19 फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल इस्लाम से मैच नहीं करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक