Star Plus का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लेटेस्ट एपिसोड में इन दिनों देखने को मिलेगा की पोद्दार हाउस में मातम छाया हुआ है. रोहित और शिवानी के जाने के बाद उन्हें भुलाकर लोग आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. आज के एपिसोड की शुरुआत स्वर्णा द्वारा अभिरा को फोन करने से होने वाली है. फोन करके स्वर्णा अभिरा को कहेगी की दक्ष खाना नहीं खा रहा था, इसलिए उसने उसे कॉल किया है.

मीडिया के मुताबिक, फोन में अभिरा स्वर्णा को बताएगी की रूही और अरमान योग कर रहे हैं. स्वर्णा अभिरा से कहेगी की दक्ष अरमान को रोहित समझ रहा है. हांलाकि अभिरा इसे हल्के में लेती है. वहीं, योगा सेशन में ट्रेनर कपल्स को खड़े होने के लिए कहते हैं, तो रूही अरमान से अपने हाथ देने के लिए कहेगी, फिर इमोशनल होकर वहां से चली जाएगी. तभी अभिरा रूही को सांत्वना देने की कोशिश करेगी. वहीं, अरमान और रूही रोहित की प्यारी यादें शेयर करते हुए एक-दूसरे के करीब आते दिखाई देंगे.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

आज के एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि कियारा अपने दोस्त सम्राट से मिलेगी, ये सोचकर की अभिर को जलन होगी. हालांकि, जब वह अभिर को उसे अनदेखा करते हुए देखेगी तो उसे दुख होगा. अभिर यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि कहीं कियारा को चारु और उसके रिश्ते के बारे में पता तो नहीं चल गया है. इधर कियारा को उसके दोस्त के साथ देख अभिर को लगेगा कि वो अपनी लाइफ में बीजी है और उसे चारू और उसके रिश्ते के बारे में पता नहीं है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

आज के एपिसोड में एक और नया मामला सामने आएगा, जिसमें ड्रग मामले में झूठे गिरफ्तार होने के बाद कृष संजय से उसे बचाने की विनती करेगा. अब देखना ये होगा की संजय कृष की मदद करने के लिए राजी होगा या नहीं. अगली सुबह हेल्दी पानी पीने को लेकर अभिरा और रूही के बहस होते दिखेगा.