Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर इलाके का है, जहां शादी के महज 3 साल बाद विवाहिता की मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर जलाकर उसकी हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित

मृतका की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र निवासी रामविंद सहनी की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है। मृतका की बहन ने बताया कि, 3 साल पहले नेहा की शादी धूमधाम से अहियापुर के गुड्डू सहनी के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों ने नेहा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इन विवादों से तंग आकर नेहा अपने मायके भी चली गई थी। इस दौरान उसका पति गुड्डू ससुराल भी पहुंच गया और उसके साथ मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने साजिश के तहत नेहा की हत्या कर दी और अब इसे वे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मृतका के पति और ससुराल के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में शौच के लिए गई युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मनचलों ने बुरी तरह पीटा, पीड़िता की हालत गंभीर