आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कौचर सिविल अस्पताल में लगाये गए पी एम मातृत्व सुरक्षा शिविर का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने शिविर में पंजीयन से लेकर जांच तक के समस्त कार्यो को बारीकी से देखा एवं स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। उपस्थित महिलाओं से पानी, खाना और बैठने की व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जो महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से लंबी दूरी तय कर आती हैं उन्हें अधिक से अधिक व्यवस्थाएं देने पर जोर दिया।
शिविर में 126 महिलाओं का पंजीयन किया गया था जिसमें 46 हाई रिस्क महिलाएं पहुंची। आशा कार्यकर्ताओं से चर्चा की और कहा कि 9 और 25 तारीख को हाई रिस्क महिलाएं एवं सामान्य गर्भवती महिलाओं को 2 और 16 तारीख नियत है। इसका विशेष ध्यान रखें ताकि शिविर में एक साथ भीड़ ना पहुंचे।
उनके भ्रमण में टॉयलेट, अस्पताल परिसर की सफाई एवं चौकीदारों की समस्या सामने आई। जिस पर उन्होंने रोगी कल्याण समिति की बैठक में रखने के निर्देश दिए। मातृत्व बंदना योजना की राशि न मिलने की भी शिकायत कुछ महिलाओं ने की। जिस पर उन्होंने जिला स्तर से निराकरण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने भ्रमण के बाद कहा कि एक भी गर्भवती को मरने नही देना है यह संकल्प है।र इसी उद्देश्य को लेकर यह कैम्प आयोजित हो रहे हैं।
अस्पताल में गद्दा ,चादर आदि की समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने कहा कि फंड की समस्या हो तो रेड क्रॉस या जनसहयोग से व्यवस्था की जाए। ओ पी डी में आर के एस से पदस्थ डॉक्टर द्वारा प्रोटीन के साथ बाहर से दवा लेने की पर्ची लिखी जाने की शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और सी बी एम ओ उमाशंकर पटेल को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
ओ पी डी में एम बी बी एस चिकित्सको के न बैठने की पुनः शिकायत पर उन्होंने सी बी एम ओ से गंभीर विचार मंथन किया और यथोचित समाधान निकालने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र से हटा सिविल अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को शासन की योजनाओं के मुताबिक इलाज मिल सके। इस दौरान एस डी एम राकेश सिंह मरकाम,सी ई ओ बी एस यादव,डॉ आर पी कोरी, सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक