शेख आलम,धरमजयगढ़. रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ से दर्दनाक हादसा हो गया है. इस हादसे में एक 8 साल के एक मासूम की मौत हो गई है. धरमजयगढ़ के वार्ड नम्बर 9 में निर्माणाधीन पीडीएस भवन की दीवार गिरने से मासूम दीवार के मलबे के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद से उसका परिवार और परा गांव गम में डूबा हुआ है.

मौत बनकर गिरी दीवार

बताया जा रहा है कि मृतक मासूम का नाम हिमांशु है जो कि बेहरापारा का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक बच्चा इसी दीवार के आस-पास खेल रहा था तभी दीवार मौत बनकर उसी के ऊपर गिर गई. उसके साथ खेल रहे बाकी बच्चे डर कर भाग गए और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी.

आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

घटना के बाद मासूम को बचाने के लिए पूरा गांव इक्कठा हो गया. तत्काल आनन-फानन में उसे नजदीकी असपताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से उसके घर में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

10 साल से जर्जर पड़ा था पीडीएस भवन

बता दें कि निर्माणाधीन पीडीएस 10 साल से पूरी तरह से जर्जर हो चुका था. इसमें सवाल ये भी उठता है कि इतने सालों से जर्जर पड़े भवन की जनप्रतिनिधियों ने कोई सुध क्यों नहीं लिया. यदि स्थानीय प्रशासन या पंचायत इसकी मरम्मत करवा दिया होता तो शायद आज उस बच्चे की जान बच जाती.

 

अन्य ख़बरों से रूबरू होने के लिए देखिए स्वराज एक्सप्रेस SMBC टाटा स्काई के चैनल न. 582 पर…