रायपुर. राजधानी रायपुर में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. दरअसल भाटागांव के फिल्टर प्लांट के सामने एक आई 20 कार खंभे से जा टकराई, हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब 2 बजे की है, युवक यूएसए में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. वह छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आया हुआ था. मृतक युवक का नाम प्रांजल त्रिपाठी है, जोकि वालफोर्ट सिटी का रहने वाला है. बीती रात परिवार के साथ दो कार में सवार होकर होटल में खाना खाने गए हुए थे, वापस लौटने के दौरान युवक आई 20 कार में अकेले सवार था और तेज रफ्तार होने की वजह से उसकी कार खंभे से जा टकराई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=z_fxWpJVNV8[/embedyt]

 

कार के उड़े परखच्चे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार कितने रफ्तार में रही होगी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में भिजवाया दिया है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gBLCVwQcOoM[/embedyt]

 

सीएसपी कृष्णा पटेल ने लल्लूराम डॉट काम से बातचीत में बताया कि घटना बीती रात की है. युवक अपने फैमली के साथ खाने खाने गया हुआ था, वापस लौटने के दौरान कार तेज रफ्तार होने की वजह से यह हादसा हुआ है. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. युवक वालफोर्ट सिटी का रहने वाला है वह यूएसए से छुट्टी मनाने रायपुर आया हुआ था. फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद हादसे की असल वजह सामने आ पाएगा.