गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से बस जा टकराई है. हादसा गुना से 18 किलोमीटर दूर रूठियाई गांव के पास हुआ है. हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रह है कि बस में मजदूर सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के बांदा से अहमदाबाद जा रहे थे. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि गेहूं से भरे ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए है. बस खचाखच भरी थी, जिसके चलते बस चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया.
सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के श्रमिक वर्ग के लोग रोजगार की तलाश में गुजरात जाते हैं, जो बस में सवार थे. कहा जा रहा है कि बस ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी घटना की सूचना मिलते ही गहरा शोक व्यक्त किया है.