दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया है. यहां गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक छज्जा गिर गया है. यहां कुछ लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली मेट्रो फेज 4 के निर्माणाधीन स्टेशन के पास कुछ हिस्सा गिरने की बात सामने आ रही है.
मेट्रो स्टेशन का कुछ मलबा गिरने की वजह से एक शख्स दब गया, उसे मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मलबे में कुछ बाइकें भी दब गईं, जिनको बाहर निकाला जा रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 11 बजे हुई है. मेट्रो स्टेशन के छज्जे का यह हिस्सा सड़क की तरफ गिरा है. इस हादसे में 3-4 लोग जख्मी हो गए थे. एक शख्स छज्जे के मलबे में दब गया था. इस शख्स को गंभीर चोट आई है. हालांकि, अन्य लोग मामूली तौर से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया.
गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक छज्जा गिरने के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई थी. सड़क के तरफ छज्जे का यह मलबा गिरा था. यहां से गुजरने वाले लोग इस हादसे को देख कर हैरान थे. अच्छी बात यह रही कि छज्जा गिरने के तुरंत बाद पुलिस और कुछ लोगों ने अपनी तरफ से मलबा हटाने और राहत औऱ बचाव कार्य शुरू कर दिया. जिसकी वजह से मलबे के अंदर दबे लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया.