कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां चैन की नींद सो रहे एक परिवार पर अचानक से घर का छज्जा गिर गया। मलबे में दबने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में पति और बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना गोहलपुर थाना अंतर्गत गाजी नगर की है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

READ MORE: शादीशुदा महिला से ‘इश्क’ फरमाना पड़ा महंगा: पति और भाई ने प्रेमी का किया ऐसा हाल, देखकर दहल उठेगा दिल 

एएसपी सूर्यकान्त शर्मा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गोहलपुर थाना अंतर्गत गाजी नगर में देर रात एक मकान में दंपति अपने बच्चे को लेकर सो रहा था, इसी दौरान छत का लेंटर उनके पर गिर गया। घटना में साहिन मंसूरी नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और बच्ची घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ MORE: मां और दो साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, तीन साल पहले हुई थी शादी 

एएसपी ने कहा कि मामले में मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H