एक बंगले में हैलोवीन थीम पर चल रही रेव पार्टी में उस वक्त हलचल मच गई, जब वहां अचानक पुलिस आ धमकी. पुलिस को अर्धनग्न हालत में नशे में धुत स्कूल स्टूडेंट्स को म्यूजिक पर झूमते पाया. जिन्हें पकड़कर थाने ले जाया गया. वहीं इस रेव पार्टी और छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी चल रही है. लड़के-लड़कियां नशे में धुत झूम रहे हैं.

दरअसल, ये पूरा मामला पाकिस्तान के कराची का बताया जा रहा है. जहां एक बंगले में चल रही पार्टी में अचानक पुलिस आ जाती है और सभी इधर उधर भागने लगते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेव पार्टी में मिले स्टूडेंट्स कराची के ग्रामर स्कूल के थे. बताया जा रहा है कि पार्टी के लिए परमिशन तक नहीं ली गई थी. पार्टी रात करीब 11 बजे शुरू हुई, जो देर रात तक चली. पुलिस ने सुबह करीब 4 बजे छापा मारा, तब भी पार्टी चल रही थी.

स्टूडेंट्स को प्रतिबंधित सामान उपलब्ध कराने का आरोप

पूछताछ में पार्टी के आयोजकों ने बताया कि उन्होंने पुलिस स्टेशन में लेटर देकर पार्टी के लिए परमिशन ली थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि स्टूडेंट्स ने स्कूल के लेटर हेड पर परमिशन ली थी या नहीं. बंगले के मालिक की पहचान खालिद खान के रूप में हुई है. खालिद खान पर पुलिस ने छात्रों को पार्टी करने के लिए बंगला उपलब्ध कराने के आरोप में कार्रवाई की गई है. वहीं अयान खान नामक शख्स पर पार्टी में आए नाबालिग छात्रों को प्रतिबंधित सामान उपलब्ध कराने का आरोप है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें