सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक युवक ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गया। इस दौरान मौके पर मौजूद रेलकर्मी ने देवदूत बनकर उसकी जान बचाई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

दरअसल, कल सोमवार की रात लगभग 22:40 बजे गाड़ी संख्या (12155) भोपाल एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से रवाना हो रही थी। तभी एक विदिशा निवासी कपिल लीलानी चलती ट्रेन के पीछे दौड़ते हुए उसे पकड़ने की कोशिश करने लगा। ट्रेन के अंतिम छोर पर पहुंचते ही उन्होंने डिब्बे के हैंडल को पकड़ने की कोशिश की, उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े।

घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रेन मैनेजर वैभव भारतीय ने सतर्कता का परिचय देते हुए और बिना समय गंवाए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। जिससे यात्री एक गंभीर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें