Bihar News: सिवान जिले में एक व्यक्ति के द्वारा मानवता को शर्मसार करने की घटना को अंजाम दिया गया है. पूरा मामला जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां सोमवार की शाम एक युवक के द्वारा 7 वर्ष के किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार उस वक्त किया गया, जब वह अपने दरवाजे पर खेल रहा था, तभी आरोपी व्यक्ति आया और चॉकलेट देकर उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया.
मां को बताई पूरी बात
बताया जा रहा है कि पास में ही एक नहर है, जहां उसने बच्चे का जबरन कपड़ा उतरवाया और अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चा रोते बिलखते हुए अपने घर पहुंचा और पूरी बात अपनी मां को बताई. पीड़ित की मां ने जब देखा तो कपड़े में खून लगे थे. मां ने तुरन्त इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी. घर वाले और आसपास के लोग भड़क उठे और आरोपी को ढूंढने लगे.
जल्द होगा आरोपी गिरफ्तार
बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित बच्चे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. इस पूरे मामले पर सिवान सदर एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला संज्ञान में आया है. मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़े- Bihar News: जदयू की विशाल मतदाता जागरूकता साइकिल रैली, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें