विकास कुमार/सहरसा: सहरसा-सुपौल रेलखंड पर पटरी क्रास कर रहे एक शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल मे मौत हो गई. मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. सदर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. मृतक की पहचान सहरसा नगर निगम के हासा हक़पाड़ा वार्ड 06 निवासी राजेंद्र साह के 40 वर्षीय पुत्र हरे राम साह के रूप में हुई है. 

इलाज के दौरान हुई मौत 

मृतक को 3 संतान है, जिसमें 2 लड़का और एक लड़की शामिल है. मृतक ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य करके अपने परिवार का परवरिश किया करता था. मृतक की पत्नी के भाई दिनेश साह ने बताया कि शनिवार की रात 11:00 बजे पूरा परिवार रेल पटरी क्रॉस कर देबू ठाकुर के घर जा रहे थे, इसी दौरान सहरसा-सुपौल रेलखंड पर जोगबनी सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आने से हरेराम साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सहरसा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया, जंहा इलाज के दौरान हरे राम की मौत हो गई. 

रेलवे पुलिस को दी गई जानकारी

इस घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई, लेकिन रेलवे के पुलिस के द्वारा कहा गया कि यहां एरिया सहरसा सदर थाने की पुलिस का है. सहरसा सदर थाने की पुलिस सब इंस्पेक्टर कमलकांत तिवारी ने कहा कि एक व्यक्ति ट्रेन से कट कर जख्मी हुआ था. जिसकी इलाज के क्रम मौत हुई है. पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कुख्यात अपराधियों की खैर नहीं, गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों को भेजा जाएगा नोटिस- डीआईजी