हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में वैलेंटाइन डे से पहले डेटिंग एप के जरिए दोस्ती कर एक 40 वर्षीय व्यक्ति को जाल में फंसाने और लूटने का मामला सामने आया है। इस लूटकांड में पुलिस ने लड़की समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पब में महंगी पार्टियां करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि, यह मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां रायपुर की रहने वाली जानकी नाम की युवती ने डेटिंग एप पर पहले युवक से दोस्ती की और फिर उसे फंसाकर लूट लिया। पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी डेटिंग एप पर जानकी नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों की बातचीत के बाद जानकी ने उसे मिलने के लिए बुलाया। युवक के पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद मानपुर निवासी अजय और छोटा बांगड़दा निवासी विकास ने उसे घेर लिया। दोनों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसका मोबाइल, नगदी और एक्टिवा लूटकर फरार हो गए।

लल्लूराम की ग्राउंड रिपोर्ट: MP के कई जिलों में गर्मी से पहले गहराया जल संकट, PHE मिनिस्टर के गृह जिले में ही पानी की समस्या, डिंडौरी में महिला बोली- ‘संपतिया उइके को मंत्री कहने में शर्म आती है’

युवक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और 12 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। वे महंगे पब और क्लब में पार्टी करने के शौकीन थे। वारदात के बाद वे लूटे हुए पैसों से मौज-मस्ती करना शौक पूरा करने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया। पुलिस को शक है कि जानकी पहले भी इस तरह की लूटपाट में शामिल हो सकती है। इसीलिए पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है कि क्या उन्होंने और भी लोगों को डेटिंग एप के जाल में फंसाकर लूटा है।

पंचायत सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया: EOW ने की कार्रवाई, इस काम के एवज में मांगी थी घूस 

फिलहाल, लूटा गया मोबाइल, एक्टिवा और नगदी पुलिस ने बरामद कर ली है और आगे की जांच जारी है। डेटिंग एप के नाम पर लूट का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके लोग डेटिंग एप पर विश्वास कर लोगों से मिलने पहुंच जाते हैं और उसके बाद लूट का शिकार होते हैं पुलिस ने भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H