रायपुर. राजधानी के वीआईपी सिटी सड्डू के सेक्टर 6 से एक खुदकुशी का मामला सामने निकलकर आया है. जहां एक 45 साल व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. विधानसभा पुलिस थाने का मामला बताया जा रहा है.
खुदकुशी करने वाले व्यक्ति की पहचान उमाशंकर साहू के रुप में हुई है. जो कि सड्डू हाउसिंग बोर्ड में रहता था. साथ ही ठेकेदारी का काम करता था. सुबह लोगों ने देखा कि खुले मैदान में एक पेड़ पर फांसी में लटकता हुआ लाश दिखाई दे रही है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल खुदकुशी की वजह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस को मौके से एक बाइक भी बरामद हुआ है. विधानसभा पुलिस मामले को खुदकुशी के एंगल से ही जांच कर रही है.