चंद्रकांत/बक्सर: नगर और आसपास के इलाकों में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. गोली मारने की घटनाएं अब आम बात हो गई है. बीते 18 दिसंबर को स्टेशन रोड पर प्रॉपर्टी डीलर हृदय नारायण सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद बाबा नगर में इसी सप्ताह गोलीबारी की घटना हुई और अब बेलाउर गांव में भतीजे को बचाने आए चाचा को गोली मार दी गई. ऐसे में नागरिकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
युवकों के साथ चल रहा था विवाद
औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में रविवार को हुए विवाद में 49 वर्षीय हरेंद्र चौधरी को गोली लग गई. हरेंद्र चौधरी अपने भतीजे राकेश चौधरी को बचाने गए थे, जिनका गांव के ही कुछ युवकों के साथ विवाद चल रहा था. गोली गर्दन और छाती के बीच लगी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया है.
मारपीट के दौरान चली गोली
बेलाउर गांव निवासी मेसर चौधरी के पुत्र राकेश चौधरी ने बताया कि गांव के बीरेंद्र पासवान के पुत्र अनूप पासवान, सरल यादव के पुत्र दयानंद यादव और नंदलाल यादव के पुत्र राहुल यादव उनके साथ मारपीट कर रहे थे. विवाद बढ़ने पर उनके चाचा हरेंद्र चौधरी बीच-बचाव करने पहुंचे, तभी किसी ने फायरिंग कर दी. गोली हरेंद्र चौधरी को गर्दन और छाती के बीच जा लगी. घायल हरेंद्र चौधरी को ग्रामीणों और परिजनों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोली फंसे होने की बात कही और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया.
दूसरे पक्ष ने छेड़खानी के लगाए आरोप
इस मामले में दूसरे पक्ष के अनूप पासवान ने आरोप लगाया कि राकेश चौधरी उनके घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी और मारपीट कर रहा था. अनूप पासवान ने बताया कि हरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने दावा किया कि गोली किसने चलाई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
पुलिस कर रही जांच
औद्योगिक थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्ष अस्पताल में मौजूद हैं और बयान दर्ज किए जा रहे हैं. संजय विकास त्रिपाठी ने कहा कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि स्थिति शांतिपूर्ण बनी रहे.
बढ़ते अपराध से सहमे लोग
बक्सर में बढ़ते अपराधों से लोग सहमे हुए हैं. 18 दिसंबर को हृदय नारायण सिंह की हत्या के बाद बाबा नगर में गोलीबारी और अब बेलाउर गांव की घटना ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हो सकें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें