नोएडा. एसटीएफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक ने पुलवामा हमले पर बनाए गए वीडियो में सीएम योगी की आवाज का इस्तेमाल किया था. देश के वर्तमान राजनिति माहौल में आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये नेताओं के नकली ऑडियो-वीडियो के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करना आम बात होती जा रही है. इस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फैक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वायरल करने वाले युवक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस बारे में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक का नाम श्याम गुप्ता है वह गौतमबुद्ध नगर के बरोला का रहने वाला है. उसने विपक्षी दल के एक बड़े नेता का पुलवामा हमले को लेकर दिए गये भाषण को एआई के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आवाज में बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
जाओ फांसी लगा लो, यह कहना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं: हाईकोर्टhttps://lalluram.com/go-hang-yourself-saying-this-is-not-instigating-suicide-high-court/
इसकी सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष है. वह सीएम योगी को पसंद नहीं करता है. उन्हें बदनाम करने के लिए उसने पुराने वीडियो को एआई से एडिट कराकर वायरल किया था. जिस एक्स हैंडल से यह वायरल किया गया, वह उसका ही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक