स्वतंत्रता दिवस की सुबह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। चामुंडा-धर्मशाला सड़क पर स्थित इक्कू मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 23 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में 15 बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पिकअप सवार सभी श्रद्धालु पंजाब से चामुंडा मंदिर दर्शन के लिए आए थे। हादसा शुक्रवार सुबह बैली होटल के समीप उस वक्त हुआ जब गाड़ी एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और सीधे खाई में जा गिरी।

वहीं, चंबा जिले के भरमौर में पंजाब के श्रद्धालुओं की स्विफ्ट कार बीती रात को दुर्गठी के समीप धाई माता मंदिर के पास रावी नदी में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोग लापता हैं जबकि दो लोग घायल हैं। कार में कुल पांच लोग सवार थे। घायलों का मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 7:29 बजे पुलिस चौकी योल को सूचना मिली कि चामुंडा-धर्मशाला मार्ग पर इक्कू मोड़ के पास बल्ले होटल के समीप एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल (एक महिला व दो पुरुष) की डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस प्रकार हादसे में अब तक कुल 4 लोगों (2 पुरुष, 2 महिलाएं) की मौत हो चुकी है।
- नशे के खिलाफ खाकी का शिकंजाः डेढ़ करोड़ के गांजा के साथ धराया अंतरराज्यीय गिरोह का तस्कर, जानिए शातिर कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे…
- दिल्ली एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दो घंटे तक बिना AC के फंसे रहे 200 यात्रियों को फ्लाइट से उतारा
- ज्वेलर्स में हाई-प्रोफाइल फ्रॉडः नकली गहनों के बदले 1.92 लाख का असली कंगन ले गई महिला, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- नेपाल में हालात हो रहे सामान्यः काठमांडू एयरपोर्ट खुला, 123 भारतीय यात्रियों के साथ एअर इंडिया ने भरी उड़ान
- BPSC की कार्रवाई पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थी को दी गई बड़ी राहत