दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट ने पूरे राजधानी शहर में दहशत फैला दी। यह धमाका 10 नवंबर को शाम 6 बजकर 52 मिनट पर हुआ। विस्फोट की तीव्रता ऐसी थी कि आसपास की जमीन तक हिल गई और इलाके में अफरातफरी मच गई। लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कुल 15 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 8 लोगों की मौत अस्पताल पहुँचने से पहले ही हो गई। वहीं 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शवों की पहचान में मुश्किलें

अस्पताल प्रशासन और दिल्ली पुलिस के अनुसार अब तक 8 शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं. इनमें से सिर्फ 2 मृतकों की पहचान हो सकी है. 6 शव अभी भी अज्ञात हैं. धमाके में एक शव कई हिस्सों में चिथड़ा हुआ मिला, जिसकी पहचान अत्यंत कठिन है. फ़ोरेंसिक टीम ने पुष्टि की है कि डीएनए प्रोफाइलिंग और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही बाकी मृतकों की शिनाख्त हो सकेगी।

परिवारों को सैंपल देने के लिए बुलाया जा रहा है।

जांच में सामने आए शुरुआती सीसीटीवी फुटेज ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, वह घटना से पहले करीब तीन घंटे तक सुनहरी मस्जिद के पास पार्किंग में खड़ी रही थी।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ यह धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी 5 से 6 गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़कों पर शीशे फैले हुए दिखाई दिए। चश्मदीदों के अनुसार, धमाका एक इको वैन के पास अचानक हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, और आसपास के दुकानों व घरों के खिड़कियों और वाहनों के शीशे टूट गए।

गौर करने वाली बात है कि धमाके से कुछ घंटे पहले ही सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान 2,900 किलो आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल, थियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। यह सामान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवात-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क से जुड़ा बताया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था। यह बरामदगी और दिल्ली धमाके के बीच समय का अंतर बेहद कम होने के कारण खुफिया एजेंसियां इसे संभावित रूप से जुड़े हुए घटनाक्रम के रूप में देख रही हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक