मुकेश सेन, टीकमगढ़। त्योहार आते ही मिलावटखोर हो या फिर अवैध धंधा करने वाले आरोपी, खुलेआम लोगों की जिंदगी के साथ खेलने लग जाते हैं। इसी को लेकर पुलिस भी त्योहार पर पहले से ओर ज्यादा सतर्क हो जाती है। इसी बीच टीकमगढ़ में एसपी द्वारा इनदिनों अवैध कार्रवाई को लेकर बड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए है। जिसे लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रही है।

दीपावली त्योहारः बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगाई झाड़ू, बोले- घरों से निकलने वाले कचरे सड़क पर न फेंके, पटाखे खूब फोड़े

इसी बीच कोतवाली प्रभारी के द्वारा अवैध पटाखे को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर पर छापामार कार्रवाई की गई। जहां से तकरीबन 6 से 7 पटाखे की बोरी जब्त की गई। जिसकी कीमत 30 हजार बताई जा रही है। इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस समय प्रदेश के अंदर बड़ी घटनाओं के होने के चलते कोतवाली प्रभारी के द्वारा यह कार्रवाई की गई। लगातार हो रही कार्रवाई से शहर में घर के अंदर पटाखे का भंडार कर रहे बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m