मनोज यादव, कोरबा. शासकीय हाईस्कूल में रखे प्लास्टिक की पाइप में आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. यह घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार की है.

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में नल जल योजना के तहत काम चल रहा है. पंचायत की ओर से पाइप रखा गया था, जिसमें अचानक आग लगने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की माने तो आग लगाई गई है. बरसात के दिनों में पाइप में आग लगना संभव ही नहीं है. ऐसे में किसी सामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है. इस घटना में भारी मात्रा में रखे पाइप जलकर खाक हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो स्कूल के प्राचार्य के रूम में भी आग लग सकती थी, जहां तमाम दस्तावेज रखे हुए हैं. रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. चूंकि यह घटना बरसात के मौसम में हुई है, इसलिए आग स्वतः लगने की संभावना कम मानी जा रही है. पुलिस इसे संदिग्ध मानकर जांच कर रही है कि कहीं यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है.

देखें वीडियो –