इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के गुन्नौर थाना अंतर्गत ग्राम सुंगरहा में एक अनोखा मामला देखने को मिला। जहां जंगल में बकरी चराने गए 15 वर्षीय नाबालिग को जहरीले सांप ने डस लिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो जहर निकालने के चक्कर में परिजनों ने नाबालिग के हाथ में धारदार ब्लेड से कई कट लगा दिए। जिससे उसका अत्यधिक खून भी बह गया। फिलहाल नाबालिग की हालत गंभीर है। उसका इलाज किया जा रहा है।
उल्टी दस्त से नाबालिग की मौत, 13 ग्रामीणों की हालत गंभीर, गांव में फैली दहशत
दरअसल, जंगल में बकरी चराने गए 15 वर्षीय नाबालिग सुखेंद्र नाथ सपेरा को जहरीले सांप ने डस लिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो जहर निकालने के चक्कर में परिजनों ने नाबालिग के हाथ में धारदार ब्लेड से कई कट लगा दिए। जिससे उसका अत्यधिक खून भी बह गया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
नाबालिक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र जंगल में बकरी चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे हाथ में काट लिया। जब नाबालिग ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने जहर को निकालने के लिए ब्लेड से उसके हाथ में कट लगा दिए। फिलहाल नाबालिक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक