कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक परिवार के लोगों के होश तब उड़ गए जब उन्होंने अलमारी में 3 फीट लंबी जहरीली नागिन देखी। जानकारी के अनुसार, नागिन कोबरा प्रजाति की बताई जा रही है। घटना की सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई।

धर्म-कर्मः MP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन पहुंचे झारखंड, बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

घर में बनी कच्ची मिट्टी की अलमारी में फन फैलाए बैठी 3 फीट लंबी नागिन को देख परिवार के होश उड़ गए। जिसके बाद शारदा बस्ती निवासी सुखदेव झारिया ने सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने नागिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

MP में कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी! पशु प्रेमी युवती पर लोहे की रॉड से किया हमला, भाजपा बोली- यह है Congress नेताओं का चरित्र

वहीं माढ़ोताल थानांतर्गत रवि रजक के घर में भी 6 फीट लंबा सांप बैठा पाया गया। इधर भी परिवार की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ा। गजेंद्र दुबे ने बताया कि, जहरीली नागिन कोबरा प्रजाति की थी। इन दो घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल बन गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m