शिवा यादव दोरनापाल. सुकमा जिले के जगरगुंडा मार्ग पर बुर्कापाल के पास शक्तिशाली आईईडी ब्लास्ट हुआ है. विस्फोट इतना भयानक था कि एक ग्रामीण के चिथड़े उड़ गए. परिजनों ने मृतक को उसके कपड़े से पहचाना. ब्लास्ट के वक्त कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. इस घटना की सूचना एसपी अभिषेक मीणा ने की है.

घटना आज शाम 6 बजे की बताई जा रही है. आईईडी पुलिस जवानों के लिए लगाया गया था, लेकिन इसके चपेट में एक ग्रामीण आ गए. मृतक ग्रामीण का नाम सोढ़ी केसा है. जानकारी के अनुसार सोढ़ी केसा शाम को खेत देखने गया था. इस दौरान वह शक्तिशाली आईईडी के चपेट में आ गया.  विस्फोट इतना भयानक था कि ग्रामीण के शरीर के पूरे चिथड़े उड़ गए.धमाके से ग्रामीण के कपड़े के चिथड़े पेड़ में लटका हुआ था.

बता दें कि नक्सलियों द्वारा जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी के चपेट में आम नागरिक आ जा रहे हैं. दो हफ्ता पहले भी  एक बड़ा धमाका हुआ था. जिसमें मुचाकी बंड़ी नाम के महिला चपेट में आके घायल हुई थी.  इस महिला की उपचार के लिए सीआरपीएफ 150 बटालियन ने  जिला अस्पताल भेजा था. अब वो पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुकी है.