नई दिल्ली। अगले दो दिन धरती के लिए बेहद अहम हैं. इसकी वजह सोलर स्टॉर्म है. सूरज से उठा यह तूफान करीब 1.6 लाख प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है. शक्तिशाली सौर तूफान (Solar Storm Speed) तेज गति से आगे बढ़ रहा है. यह सोमवार तक धरती से टकरा सकता है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इसके कारण सैटेलाइट सिग्नल बाधित हो सकते हैं.

महाविनाशक सौर तूफान करेगा तबाह

वैज्ञानिकों ने कहा कि इसके साथ ही विमानों की उड़ान, रेडियो के सिग्नल और मौसम पर भी प्रभाव पड़ सकता है. स्पेसवेदर डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, ये सौर तूफान सूर्य के वायुमंडल में पैदा हुआ है, इसके कारण चुंबकीय क्षेत्र के प्रभुत्व वाला अंतरिक्ष का एक क्षेत्र काफी ज्यादा प्रभावित हो सकता है.

वहीं जो लोग उत्तरी या दक्षिणी अक्षांशों पर रहते हैं, उन्हें रात के वक्त खूबसूरत ऑरोरा दिखाई दे सकता है. ऑरोरा ध्रुव के पास रात के समय आसमान में चमकने वाली रोशनी को कहते हैं (Solar Storm Approaching Earth 2021). अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने तूफान की रफ्तार 1609344 किलोमीटर प्रति घंटा बताई है. एजेंसी का कहना है कि इसकी गति और ज्यादा भी हो सकती है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अंतरिक्ष में महातूफान आ जाए, तो उससे धरती के लगभग सभी शहरों की बिजली जा सकती है. जो कि बिल्कुल अच्छी खबर नहीं है.

धरती पर क्या होगा इसका असर?
जानकारी के मुताबिक इस सौर तूफान के कारण धरती का बाहरी वायुमंडल गर्म हो सकता है, जो सीधा सैटेलाइट्स को प्रभावित करेगा. इसका असर फोन के सिग्नल, सैटेलाइट वाले टीवी और जीपीएस नैविगेशन पर होगा, जिससे इनमें रुकावट आ सकती है (Solar Storm Effects on Humans). वहीं पावर लाइन में करंट आने का भी खतरा बना रहता है, जो ट्रांसफॉर्मर को उड़ा सकता है. हालांकि धरती का चुंबकीय क्षेत्र इसके खिलाफ सुरक्षा कवच की तरह काम करता है, इसलिए ऐसा होने का आशंका ना के बराबर ही रहती है.

पहले भी आया था सौर तूफान
सौर तूफान पहली बार नहीं आ रहा है, इससे पहले साल 1989 में भी यही घटना हुई थी. उस समय तूफान के कारण कनाडा के क्यूबेक शहर की बिजली करीब 12 घंटे के लिए चली गई थी. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इससे भी कई साल पहले 1859 में जियोमैग्‍नेटिक तूफान (Geomagnetic Storm) आया था. जिसने यूरोप और अमेरिका में टेलिग्राफ नेटवर्क को नष्ट कर दिया था.

देखिए वीडियो-

 

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक