रामकुमार यादव, सरगुजा। क्षेत्र में सड़क सुविधा के अभाव ने फिर सरकारी व्यवस्था की पोल खोल दी है। सड़क नहीं होने से गर्भवती महिला को कांवड़ में ढोकर पंडो जनजाति के लोगों ने एम्बुलेंस तक पहुंचाया। परिजन 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर सड़क मार्ग तक पहुंचे और गर्भवती महिला को महतारी एक्सप्रेस से अस्पताल के लिए रवाना हुए। इस दौरान पीड़ा बढ़ने पर रास्ते में ही महिला का प्रसव कराना पड़ा।

यह मामला बतौली थाना क्षेत्र के करना कदनई गांव का है। गर्भवती महिला ललिता मांझी ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद महतारी एक्सप्रेस से बतौली स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। महिला और नवजात दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

