कुंदन कुमार, जहानाबाद। जिले के काको स्थित मंडल कारा में गुरुवार को एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान अरवल जिले के मदन सिंह टोला गांव निवासी प्रमोद कुमार चौधरी के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया।
दो दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, प्रमोद चौधरी दो दिन पहले शराब पीने और शराब बरामदगी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। जांच के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा से जेल भेजा गया था। गुरुवार सुबह परिजनों को खबर मिली कि प्रमोद की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जब वे सदर अस्पताल पहुंचे तो प्रमोद को मृत देख गुस्से में आ गए।
परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से प्रमोद की जान गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर नगर थाना पुलिस ने पहुंचकर उन्हें समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।
जेल अधीक्षक अजीत कुमार का बयान
वहीं, मामले पर जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने सफाई दी। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर की रात को प्रमोद मंडल कारा आया था। उस दौरान से ही उसके हाथ-पैर में कंपन हो रहा था, जिसे अल्कोहलिक सिंपटम कहा जाता है। तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें