रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के निसरपुर पुनर्वास स्थल की इंदिरा कॉलोनी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर के अंदर पांच फिट लंबा अजगर नजर आया। जिसने देखने के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए। इसका पता तब चला, जब स्कूल जाने के लिए एक कमरे की रैक से बच्ची अपना बैग उठा रही थी, तभी उसे अजगर दिखाई दिया। अजगर को अपने सामने देख बच्ची की चीख निकल गई। मौके पर घर के अन्य सदस्य भी पहुंचे। फिर इसकी जानकारी वन्य जीव प्रेमी को दी। 

स्कूली छात्र निकला हत्यारा: नदी किनारे मिला था नाबालिग का शव, पुलिस ने किया खुलासा

रेस्क्यू करने पहुंचे वन्य जीव प्रेमी कपिल गोस्वामी ने स्कूल बैग के नीचे बैठे अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया। पांच फिट लंबा यह अजगर का बच्चा था। जिसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया । शुक्रवार की सुबह राजेंद्र प्रजापति के घर पर उनकी बालिका वैष्णवी प्रजापति स्कूल जाने के लिए अपना बैग लेने घर के एक कमरे में पहुंची थी। तभी उसे यह अजगर दिखाई दिया।   

नदी में डूबे छात्र का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव: दोस्तों के साथ नहाने के दौरान हुआ था हादसा, SDRF की टीम कर रही तलाश 

वन्य जीव प्रेमी कपिल गोस्वामी ने बताया कि मुझे अजगर को लेकर जैसे मोबाइल पर अवगत कराया मैं  पहुंचा और स्कूल बैग के नीचे से 5 फिट लंबा अजगर को रेस्क्यू किया गया। इसका वजन लगभग 5 से 6 किलो के लगभग है। इस बारे में कपिल गोस्वामी ने बताया की हो सकता है रात को अजगर आ कर बैठा हो। यह स्थान बैक वाटर से नजदीक है तो अब बैक वाटर भरने के साथ वन्य जीव और अजगर भी रहवासी क्षेत्र में आने लगे हैं ऐसे में सावधानी की आवश्यकता है और बहुत कम बार देखा गया है की अजगर घर के अंदर पहुंच जाए ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m