निशा मशीह,रायगढ़. जिले के ग्राम गडुमरिया में दूषित खाना खाने से करीब 200 लोग बीमार हो गए है. बीमार हुए लोग गांव के शिक्षक वल्लव केवट के दशगात्र में शामिल होने आए हुए थे. कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ गई. सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें मेकाहारा भेज दिया गया है. 200 लोगों में से 80 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. वहीं दशगात्र में 1500 से ज्यादा लोगों को अामंत्रित किए जाने की जानकारी मिल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना रविवार की बताई जा रही है. जहां एक दशगात्र कार्यक्रम में गांव के लोगों को खाने के लिए बुलाया गया था. खाने में एक क्विंटल पुटू की सब्जी बनाई गई थी. जब सभी को खाने में पुटू की सब्जी परोसी गई. खाना खाने के कुछ घंटे बाद ग्रामीणों को उल्टी-दस्त शुरू हो गया. लोगों की बिगड़ती हालत को देखते हुए गांव में ही उपचार किया जाने लगा, लेकिन मरीजों के संख्या धीरे-धीरे बढ़ता गया.
इसकी जानकारी जिला प्रशासन दी गई. जिसके बाद प्रशासन तत्काल हरकत में आई और आनन-फानन में मेडिकल टीम रात सात बजे गडुमरिया पहुंच गई. जहां इलाज किया जा रहा था, लेकिन मरीजों की संख्या को बढ़ता देख सभी को एम्बुलेंस में मेकाहारा भेजा गया है. जहां इलाज जारी है.