अमृतसर. जंडियाला गुरु में करीब 6 माह से विदेशी नंबर से आ रही कॉलों से फिरौती मांगने के मामले बढ़ते जा रहें है। इससे पहले भी जंडियाला गुरु के एक कंफेक्शनरी के थोक विक्रेता, सुनार और अन्य लोगों से फिरौती मांगने के मामले हो चुके हैं जबकि इस बार कपूरथला निवासी व्यक्ति ने सुनार से फिरौती मांगी।
अर्पित जैन पुत्र सुरेश कुमार निवासी साबुन वाली गली जंडियाला गुरु ने बताया कि उसकी चौड़ा बाजार में ज्वैलरी की दुकान है और एक दुकान बैंक ऑफ इंडिया के नज़दीक है जहां वह अपनी गाड़ी खड़ी करता है। 2 मार्च 2024 को उसे इंग्लैंड के नंबर व वाट्सएप्प कालें आ रही थी, जिसे उसने रिसीव नहीं किया। फिर उसी दिन शाम 5 बजे के करीब एक धमकी भरी रिकॉर्डिग आई जिसमें धमकी देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि हेलो गल सुन सुनियारिया सत्ता नौशहरां से बोल रहा हूं, फोन उठा नहीं तों अपने पडोसी बत्ता नू पुछ लवीं। फिर धमकी भरी रिकॉर्डिंग में 20 लाख फिरौती मांगने की काल आई। न देने की सूरत में परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। वह कल किसी काम से गया था।
उसके पड़ोसी प्रदीप जैन पुत्ल त्रिभुवन जैन ने फोन कर बताया कि गैरेज वाली दुकान पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां चलाई है। सत्ता नौशहरा द्वारा दो अज्ञात लोगों को भेजकर गोलियां चलवाई गई हैं। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि सत्ता नौशहरा और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- दिल्ली का बदलेगा नाम, होगा ‘इंद्रप्रस्थ’! अखिल भारत हिंदू महसभा अध्यक्ष कि मांग पर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
- Blue Sapphire Gemstone: शनिदेव के आशीर्वाद से बढ़ाएं जीवन पहने नीलम, जानिए इसके लाभ…
- बृहन्महाराष्ट्र मंडल का 73वां वार्षिक अधिवेशन: मुख्यमंत्री साय ने मराठी समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों का किया सम्मान, कहा- महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मध्य है अटूट सांस्कृतिक संबंध
- महाकुंभ विशेषः MahaKumbh में पुण्य ही नहीं लोगों को आर्थिक लाभ भी हो रहा प्राप्त, बिहार और मध्यप्रदेश से आए व्यवसायी ऐसे कर रहे कमाई…
- ‘लोगों को खड़ा करके गोली मार दे प्रशासन…’, जानें RJD विधायक शमीम अहमद ने क्यों कही ये बात?