अमृतसर. जंडियाला गुरु में करीब 6 माह से विदेशी नंबर से आ रही कॉलों से फिरौती मांगने के मामले बढ़ते जा रहें है। इससे पहले भी जंडियाला गुरु के एक कंफेक्शनरी के थोक विक्रेता, सुनार और अन्य लोगों से फिरौती मांगने के मामले हो चुके हैं जबकि इस बार कपूरथला निवासी व्यक्ति ने सुनार से फिरौती मांगी।
अर्पित जैन पुत्र सुरेश कुमार निवासी साबुन वाली गली जंडियाला गुरु ने बताया कि उसकी चौड़ा बाजार में ज्वैलरी की दुकान है और एक दुकान बैंक ऑफ इंडिया के नज़दीक है जहां वह अपनी गाड़ी खड़ी करता है। 2 मार्च 2024 को उसे इंग्लैंड के नंबर व वाट्सएप्प कालें आ रही थी, जिसे उसने रिसीव नहीं किया। फिर उसी दिन शाम 5 बजे के करीब एक धमकी भरी रिकॉर्डिग आई जिसमें धमकी देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि हेलो गल सुन सुनियारिया सत्ता नौशहरां से बोल रहा हूं, फोन उठा नहीं तों अपने पडोसी बत्ता नू पुछ लवीं। फिर धमकी भरी रिकॉर्डिंग में 20 लाख फिरौती मांगने की काल आई। न देने की सूरत में परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। वह कल किसी काम से गया था।

उसके पड़ोसी प्रदीप जैन पुत्ल त्रिभुवन जैन ने फोन कर बताया कि गैरेज वाली दुकान पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां चलाई है। सत्ता नौशहरा द्वारा दो अज्ञात लोगों को भेजकर गोलियां चलवाई गई हैं। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि सत्ता नौशहरा और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज