चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग के पद्मनाभपुर चौकी में बलात्कार और दहेज प्रताड़ना से जुड़ा एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है. महिला ने परिवार के पति, सास, ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति प्रेरित बैस, किशोर बैस, मंजू बैस, सुचिक बैस व ननंद चाचा ससुर संजय बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व पार्थिवी कॉलेज और कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक संजय बघेल के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की शादी 2014 में हुई थी. कुछ समय पूर्व से ही वो अपने मायके में निवास कर रही हैं. बीती रात उसने थाने में दहेज प्रताड़ना व शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि आरोपी संजय बघेल पार्थिवी कॉलेज के संचालक बताए जा रहे हैं. वो दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के रिश्तेदार व करीबी है. वर्तमान में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं मामला हाईप्रोफाइल और राजनीतिक रसूख की वजहों से चर्चा मे है. पुलिस की माने तो घटना स्थल रायपुर का होने के कारण मामला 0 में कायम कर जांच के लिए रायपुर भेज दिया है.

बेटी बचाओ का नारा लगाने वाले सांसद जनता को सच बताए- कांग्रेस

थाने में अपराध दर्ज होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि बेटी बचाओ का नारा लगाने वाले भाजपा नेताओं का पोल पट्टी खुलने लगा है. दुर्ग लोकसभा के भाजपा सांसद विजय बघेल के भाई पर संगीन आरोप लगे हैं. महिला ने उन पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इस पर सांसद को जवाब देना चाहिए. प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि सांसद विजय बघेल अपने भाई को कानून के शिकंजे से बचाएंगे या बेटी बचाओ के नारे लगाने वाली भाजपा, बलात्कार के आरोपी को पुलिस के समक्ष तत्काल सुपुर्द करेंगे.