अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार. जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार मे दिव्यांग बच्चों के पैरों और हाथों का ऑपरेशन किया जा रहा है, ताकि उनकी दिव्यांगता को दूर किया जा सके और आम आदमी की तरह सामाजिक जीवन जी सकें. इससे दिव्यांग बच्चों के साथ उनके माता-पिता में आशा की किरण जाग गई है कि, उनका बच्चा भी अन्य बच्चों के सामान चल फिर सकेगा और अपना कार्य कर सकेगा.
वहीं इस कार्य को जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. के एस बाजपेयी और डॉ. वसीम रजा अंजाम दे रहे हैं. वहीं इस ऑपरेशन के बाद दिव्यांग बच्चों के पालक काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही जिला चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधा से प्रसन्न हैं.
डॉ. के एस बाजपेयी ने बताया कि, चिरायु योजना के तहत भाटापारा विकासखंड मे दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण किया गया और ऐसे बच्चे जिनका ऑपरेशन कर दिव्यांगता को ठीक किया जा सकता है, उनका ऑपरेशन किया गया है. उन्हें कैलिपर जूते और अन्य सामान भी निशुल्क दिए जाएंगे. साथ ही उनका ऑपरेशन भी निशुल्क होगा. कोरोना के कारण यह कार्य दो वर्ष से बंद था. अब हम इसे फिर से प्रारंभ किए हैं और यह निरंतर जारी रहेगा.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक