कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद भी उसके हौसले बुलंद है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। इसी कड़ी में जबलपुर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला बोला है। दंपति के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

काफी देर तक मारपीट करते रहे

दरअसल घटना अधारताल थाना इलाके के कंचनपुर क्षेत्र की है। पत्नी के साथ मंदिर जाते वक्त बदमाशों ने घेर कर लात घूंसे बरसाए। बताया जाता है कि शराबखोरी और लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट की गई।इलाके के बदमाश बीच सड़क पर पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी के साथ काफी देर तक मारपीट करते रहे।

‘शिक्षा मुसलमानों के लिए रामबाण औषधि’: IAS नियाज खान ने लिखा- उच्च शिक्षित लंदन- न्यूयॉर्क के मेयर बने,

पुलिस ने जांच शुरू की

बुजुर्ग दंपती के साथ बेरहमी से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हमले में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी और उसकी पत्नी को गहरी चोटें आई है। रिटायर्ड पुलिसकर्मी गुलाबचंद गौंड ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कंचनपुर क्षेत्र में रहने वाले सुनील बर्मन और उसके साथियों पर हमले का आरोप है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने जांच शुरू की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H