कुंदन कुमार/पटना: बीजेपी कार्यालय में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इस दौरान बाबा साहब के जयंती के अवसर पर जो कार्यक्रम किए जाएंगे, उस पर चर्चा की गई.
‘पंच तीर्थ स्थल को बनाने का काम किया’
बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है. भारतीय जनता पार्टी प्रखंड स्तर पर इस जयंती को मनाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बहुत काम किया है. खास करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब से जुड़े हुए पंच तीर्थ स्थल को बनाने का काम किया है.
‘धूमधाम से मना रहे हैं बाबा साहब की जयंती’
यहां तक कि लंदन में जहां बाबा साहब रहते थे, उसको भी एक तीर्थ स्थल के रूप में नरेंद्र मोदी सरकार ने विकसित करने का काम किया है. संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती को भी हम लोग इस बार धूमधाम से मना रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी प्रखंड स्तर पर इस कार्यक्रम को करेगी. उसकी तैयारी की समीक्षा के लिए ही हम लोगों ने आज बैठक किया था. 14 अप्रैल को यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी प्रखंड स्तर तक मनाने का काम करेगी.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें