महाराष्ट्र में आगामी पुणे महानगरपालिका (PMC) चुनावों से पहले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने BJP पर आरोप लगाया है कि उसने चुनाव-पूर्व गठबंधन में शिवसेना को सम्मानजनक सीटों का हिस्सा नहीं दिया। मंगलवार को शिंदे गुट की शिवसेना ने कहा कि वह राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी भाजपा से अलग होने के लिए पूरी तरह तैयार है. छत्रपति संभाजीनगर और पुणे महानगर पालिका चुनावों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना अकेले चुनाव लड़ेंगी. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत विफल हो गई है. सत्तारूढ़ महायुति में सहयोगी रहे दोनों दलों के नेता अब गठबंधन टूटने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना विधायक और मंत्री संजय शिरसाट ने दावा किया कि बीजेपी ने क्षेत्र में अपनी बढ़ती ताकत के कारण ‘अहंकार’ में आकर गठबंधन तोड़ा है.
पुणे में भी, सीट बंटवारे की बातचीत विफल होने के बाद बीजेपी और शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ दिनों में गहन बातचीत के बावजूद, कथित तौर पर शिवसेना को अपेक्षित सीटें न मिलने के कारण बात नहीं बन पाई. शिवसेना नेता नाना भानगिरे ने कहा कि बीजेपी द्वारा केवल 16 सीटें देने के बाद पार्टी ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि पार्टी पुणे में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी उम्मीदवारों को ‘एबी’ फॉर्म दिए जाएंगे.
शिरसाट ने कहा कि उनकी पार्टी ने महानगर पालिका चुनावों के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन पर लगातार जोर दिया था और क्षेत्र के मतदाताओं की भी यही राय थी. उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि, कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं ने जानबूझकर गठबंधन तोड़ दिया. हमें इस गठबंधन के टूटने का दुख हैं. वहीं शिरसाट के आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी मंत्री अतुल सावे ने शिवसेना नेताओं पर सीट बंटवारे पर बार-बार अपना रुख बदलने का आरोप लगाया. सावे ने कहा, ‘शिवसेना नेताओं ने उन सीटों की मांग की जहां से बीजेपी पार्षद लगातार जीतते आ रहे हैं.
शिवसेना के मंत्री ने दावा किया कि बीजेपी ने शिवसेना को ‘अंधेरे में रखकर’ सीट बंटवारे पर बातचीत जारी रखी और साथ ही अपने उम्मीदवारों को तैयार करती रही. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने अब अपने सभी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने को कहा है और संभावित बाधाओं को लेकर आशंका व्यक्त की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


