स्पोर्ट्स डेस्क – आईपीएल के आयोजन को लेकर अभी भी अटकलों का बाजार गर्म है, आईपीएल का आयोजन अनिश्चिकाल के लिए टाल दिया गया था, वजह है कोरोनाकाल, लेकिन पिछले कुछ समय से आईपीएल के आयोजन को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म हो गया है।
अब आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए जो खबरें आ रही हैं वो ये हैं कि बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच सोच रहा है, कहा जा रहा है कि बीसीसीआई आईसीसी के टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन के फैसले का इंतजार कर रही है, क्या टी-20 वर्ल्ड कप का आय़ोजन इस साल होगा या नहीं होगा, उसके बाद ही आईपीएल को लेकर बीसीसीआई कोई फैसला लेगी।
हलांकि कहा ये भी जा रहा है कि आईपीएल के आयोजन के लिए अपना देश ही बीसीसीआई के पहली प्राथमिकता में है, लेकिन दूसरे देश की संभावनाओं को लेकर भी कुछ नहीं कहा गया है। ऐसे में अब इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि न्यूजीलैंड ने आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव दिया है, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की मेजबानी से जुड़ी किसी भी तरह की खबरों को गलत करार दिया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता रिचार्ड बुक ने कहा है कि वो रिपोर्ट सिवाए अटकलों के कुछ नहीं है, हमने आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव नहीं ऱखा है, और न ही हम ऐसा करना चाहते। गौर करने वाली बात ये है कि रिचार्ड का बयान उन खबरों के बाद आया है जिसमें कहा जा रहा था कि कोविड-19 के कारण अगर भारत में आईपीएल नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में यूएई, श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड ने भी आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है।