दीपक कौरव, नरसिंहपुर। ज्योर्तिमठ ट्रस्ट के स्वामी श्री गोविंदानंद सरस्वती पर एक साध्वी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एसपी ऑफिस पहुंचकर कहा कि श्रीधाम में उसकी मुलाकात गोविंदानंद सरस्वती से हुई थी। यहां उन्होंने महिला से पूछा ‘चाय बना लेती हो?’ जब उसने हां कहा तो सेवादार बनाकर वह उन्हें अपने साथ बनारस ले गए थे। जब वह चाय बना रही थी तब गोविंदानंद सरस्वती वहां पहुंच गए और उन्हें पकड़ लिया।
महिला किसी तरह उनके चंगुल से बचकर निकली और फौरन थाना पहुंची, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह आज नरसिंहपुर एसपी ऑफिस में पहुंची और गोविंदानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साध्वी के गंभीर आरोपों पर नरसिंहपुर एएसपी ने गोटेगांव थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं साध्वी के समर्थन में शिष्य मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशुतोष ब्रह्मचारी ने स्वामी गोविंदानंद सरस्वती पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह धर्म की आड़ पर अधर्म और पाखंड को फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनका चरित्र गड़बड़ है। महिला को न्याय मिलना चाहिए। पिछली सरकार में उत्तर प्रदेश में इनकी सेक्स CD भी वायरल हुई थी। कई चीजों में इनका नाम आ रहा था।
गौरतलब है कि स्वामी गोविंदानंद सरस्वती इसके पहले भी विवादों में पड़ चुके हैं। साथ ही ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद से ही वह सुर्खियों में हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक