कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जिले के थावे थाना अंतर्गत एनएच 531 पर उस समय अफरा-तफारी का माहौल पैदा हो गया, जब मीरगंज के रास्ते गोपालगंज जा रही एक स्कूटी ब्लास्ट हो गई. ब्लास्ट के कारण पास में 2 घर भी जलकर पूरी तरह खाक हो गए और इस हादसे में स्कूटी सवार चाचा और भतीजी की झुलसने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मीरगंज थाना के बाजार गांव निवासी मिथुन सोनार और उनके 3 वर्षीय भतीजी आरोही कुमारी के रूप में की गई है.

दोनों की हुई मौत 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिथुन पटाखे की सप्लाई करता था. उसके पिता के मुताबिक गुरुवार को वह अपनी भतीजी के साथ स्कूटी की डिक्की में पटाखे रखकर शादी में देने के लिए मीरगंज से गोपालगंज जा रहा था, तभी वृंदावन गांव के पास उसकी किसी गाड़ी से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद पटाखों में ब्लास्ट होने लगा. जिससे उनकी स्कूटी में आग लग गई और दोनों झुलस गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.

लोगों ने किया सड़क जाम 

लोगों के मुताबिक पटाखे की चिंगारी से वहां मौजूद पलानी में आग लग गई, जिससे 2 घर आग की चपेट में आ गए. आग से घर में रखे सामान और 3 लाख रुपए कैश जल गए. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बताया जाता है कि बादशाह महतो अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे, तभी ब्लास्ट की एक चिंगारी उनके झोपडी पर जा गिरी और आग पकड़ लिया और कुछ ही पल में आग इतना भयावह हो गया कि बादशाह महतो के पड़ोसी चंदेश्वर महतो के घर तक पहुंच गई. जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को कॉल किया, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

मुआवजे का दिया आश्वासन

अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और मुआवजे का आश्वासन दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर हुई बैठक, खिलाड़ियों के आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत करने का दिया गया निर्देश