रायपुर। जब मन में शक का कीड़ा हो तो एक सेल्फी भी हत्या का सबब बन सकती है. जी हां मुजगहन थाना क्षेत्र में 30 मार्च को एक व्यक्ति की नृशंस हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया. हत्या की वजह एक सेल्फी निकली. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले को सुलझाने वाली टीम को एसपी अमरेश मिश्रा ने 5 हजार नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है.

30 मार्च को चाकलेट फैक्ट्री के सामने रेलवे कर्मी राजेन्द्र उर्फ राजू खण्डेलवाल की रक्त रंजित क्षत विक्षत लाश मिली थी. पुलिस को घटना स्थल के पास ही एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी प्राप्त हुए. मामले की तहकीकात कर रही पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ में लगी थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि मृतक ने दो शादी करके रखा हुआ था. मृतक राजू की एक पत्नी के साथ बोरियाकला में रहता था और दूसरी को खमतराई में रखा था. इसी दौरान पुलिस को मृतक का आरोपी तिलक मनहरे के साथ विवाद की जानकारी लगी. जांच में पुलिस को मालूम चला कि घटना की दिनांक से आरोपी भी फरार है. जिसके बाद पुलिस ने जाल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाया, आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी ने अपना भेष बदला और आरोपी तिलक मनहरे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.

ऐसे की हत्या

पुलिस के अनुसार आरोपी तिलक मनहरे मृतक की पत्नी का रिश्ते में बहनोई लगता है. 4-5 साल पहले दोनों ने किसी शादी समारोह में बेहद करीब से एक सेल्फी ली थी. जिसकी वजह से मृतक पत्नी और आरोपी पर अवैध संबंध होने का शक करता था. इसे लेकर मृतक और आरोपी के बीच अक्सर ही विवाद हुआ करता था. पुलिस के अनुसार महीने भर में 6 बार से ज्यादा दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद की वजह से आरोपी ने मृतक राजू खंडेलवाल की हत्या की योजना बनाई और अपने साले संबोधन दिवाकर उर्फ कोंदा के साथ मिलकर मृतक की रेकी की. मृतक प्रतिदिन मार्निंग वाक पर अलसुबह जाया करता था. आरोपी तिलक को इसकी जानकारी थी जिसके बाद उसने दो दिन पहले उस जगह की रेकी की और योजना के अनुसार वह अपने साले दिवाकर कोंदा को बाइक में बैठाकर चाकलेट फैक्ट्री के पास पहुंचा. मृतक प्रतिदिन की तरह मार्निंग वाक पर निकला हुआ था. आरोपी ने अपनी बाइके से मृतक को पीछे से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया. जैसे ही मृतक राजू नीचे गिरा वैसे ही आरोपी का साला दिवाकर कोंदा उसके ऊपर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.